नगर विकास प्रन्यास की बैठक में उदयपुर विकास कार्यों के लिए स्वीकृति जारी

जिला कलक्टर एवं नगर विकास प्रन्यास अध्यक्ष ताराचंद मीणा की अध्यक्षता में बुधवार को आयोजित हुई उदयपुर नगर विकास प्रन्यास की सामान्य बैठक में विभिन्न विकास कार्यों के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये

दक्षिण विस्तार एवं बलिचा के विकास को लगे पंख

बैठक पश्चात जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने बलीचा में दक्षिणी विस्तार योजना में मुख्यमंत्री बजट घोषणा के तहत बनने वाले सामुदायिक भवन निर्माण के बारे में फीडबैक लिया और दक्षिणी विस्तार योजना का निरीक्षण किया तथा यहां आमजन से जुड़ी सुविधाओं के पर्याप्त इंतजाम के निर्देश दिए। बैठक में सामुदायिक भवन के चारों ओर सड़क निर्माण हेतु 73.68 लाख रुपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई

जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने जोगी तालाब साइट के विकास कार्यों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने यहाँ रोड नेटवर्क तथा योजनाओं को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान यूआईटी सचिव अरुण कुमार हसीजा, अतिरिक्त मुख्य अभियंता संजीव कुमार शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Administration,Balicha,Udaipur,South Extension,Development,Udaipur News,Udaipur Muncipal Corportation,Master Plan Udaipur,Property News,UIT Udaipur,

अन्य प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृतियां जो जारी की गयी

  • फतहसागर एवं उदयसागर झील में नियमित सफाई हेतु नई डिविडिंग मशीन क्रय एवं इसके पांच वर्ष के संचालन हेतु कुल राशि 4.90 करोड़ रुपये
  • दूधतलाई से सीसारमा गांव (पिछोला रिंग रोड़) पर पीसीसी पोल लगा एल.ई.डी लाइट लगाने के कार्य हेतु राशि 29.44 लाख रुपये
  • बड़ी तालाब स्थित बाहुबली पहाड़ी पर विभिन्न विकास कार्य हेतु 96 लाख रुपये
  • टाईगर हिल योजना (लई का गुड़ा) में सड़क निर्माण हेतु 67.52 लाख रुपये
  • न्यू आर.टी.ओ. से 100 फीट एवं 60 फीट जक्शन तक जाने वाली 60 फीट सडक के सुदृढ़ीकरण के कार्य हेतु 49.87 लाख रुपये
  • राजस्व ग्राम अम्बेरी के खसरा संख्या 2275, 2277 तथा राजस्व ग्राम वाडा के खसरा संख्या 326, 327, 328 न्यास खातेदारी भूमि मे 60 फीट सडक निर्माण के कार्य हेतु 110.16 लाख रुपये
  • 100 फीट रोड से मीरा नगर स्कीम एवं भुवाणा गांव को जोडने वाली 60 फीट रोड के निर्माण हेतु राशि 47.80 लाख रुपये
  • मीरा नगर ब्लॉक-सी मे 30 फीट, 40 फीट, 60 फीट एवं 80 फीट सडक सुदृढ़ीकरण के कार्य हेतु राशि 73.82 लाख रुपये
  • चित्रकूट नगर आवासीय योजना एवं राजस्व ग्राम भुवाणा, सुखेर, अम्बेरी आदि मे सडक सुदृढ़ीकरण एवं पेच रिपेयरिंग का कार्य हेतु  29.97 लाख रुपये
  • मनवाखेड़ा से तितरड़ी, कलड़वास औद्योगिक क्षेत्र जाने हेतु एन.एच.-8 बाइपास पर अण्डरपास निर्माण कार्य हेतु 680 लाख रुपये
  • हवाला गांव (शिल्पी रिसोर्ट के बाहर) से बडी गांव तक प्रस्तावित 60 फीट रोड़ मार्गाधिकार मे आ रही 11 के.वी एवं एल.टी.लाइन की शिफ्टींग के कार्य हेतु राशि 74.96 लाख रुपये
  • हवाला गांव (शिल्पी रिसोर्ट के बाहर) से बडी गांव तक प्रस्तावित 60 फीट रोड़ में ऑक्टागोनल पोल लगा एल.ई.डी लाइट लगाने के कार्य हेतु 43.54 लाख रुपये
  • वाड़ा ढिकली क्षेत्र में ढीकली तालाब से एन.एच.-27 के बांयी तरफ (डाउन स्ट्रीम) में राजस्व कच्चे नाले को पक्का निर्माण कार्य हेतु 364.93 लाख रुपये
  • बांकी हिल्स से राजस्व ग्राम बलीचा के खसरा नं. 655 तक आरसीसी नाला निर्माण हेतु 98.64 लाख रुपये

Share:

0 Comments:

Post a Comment

OUR PORTFOLIO

Udaipur Property - Browse residential properties for sale in Udaipur - New Projects, Plots, Flats, Ready To Move in Apartments. 100% Verified Listings.

Popular posts