मात्र 24 लाख में यू आई टी कनवर्टेड मकान - उदयपुर

प्राइम लोकेशन, प्राइम रोड, प्राइम प्रोजेक्ट और सुरक्षित गेटेड सोसाइटी का अनुभव प्रदान करने वाले और सर्व सुविधा युक्त आवासीय प्रोजेक्ट के बात की जाए तो एक ही नाम जुबां पर आएगा, वो है शकुन बंगलोज़ का हाउसिंग प्रोजेक्ट। कुछ समय पहले ही आरंभ हुए इस प्रोजेक्ट को ग्राहकों ने बहुत सराहा है

शकुन होम्स - मात्र 24 लाख में यू आई टी कनवर्टेड मकान

अपने घर का सपना देखने वाला हर व्यक्ति ऐसा घर चाहता है जो उसके परिवार के लिए पुर्णतया सुरक्षित हो, शिक्षा के लिहाज़ से अच्छे स्कूल कॉलेज के नज़दीक हो तथा मेडिकल के लिहाज़ से सुविधाजनक हो जहाँ उसकी आने वाली पीढ़ी को बेहतर भविष्य मिल सके, ऐसे ही जीवन के प्रमुख पहलुओं को ध्यान में रख कर शकुन होम्स का निर्माण कर रहे हैं। यहाँ गेटेड सोसाइटी में आपको मात्र 24 लाख रूपये से शुरुआती कीमत में 800 से 1000 स्क्वायर फ़ीट का 2 बेडरूम, हॉल, किचन मकान शानदार बिल्डिंग क्वालिटी के साथ दे रहे हैं। यहाँ मकान आपको सेमी फर्निश्ड और मोडुलर किचन के साथ मिलेगा

इन मकानों पर 60 से 90 प्रतिशत तक बैंक लोन

मात्र 24 लाख रूपये में 800 से 1000 SQFT पर बने ये मकान यू आई टी कनवर्टेड है तथा सहकारी और गैर सरकारी बैंकों से अपनी प्रोफाइल के अनुसार 60 से 90 प्रतिशत तक बैंक लोन लिया जा सकता है, इन मकानों का निर्माण आम आदमी के बजट में बेहतर आवास उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से किया गया है

House for Sale 24 Lacs Soham City Airport Road Udaipur

नेला, दक्षिण विस्तार एवं डबोक-एअरपोर्ट रोड का सबसे किफ़ायती और विश्वशनीय प्रोज़ेक्ट

यह प्रोजेक्ट नेला, दक्षिण विस्तार एवं डबोक-एअरपोर्ट रोड तथा उदयपुर अहमदाबाद एवं चित्तोड़ रोड का सबसे किफ़ायती, बजट फ्रेंडली और विश्वशनीय प्रोजेक्ट माना जा रहा है, यहाँ सभी प्रकार की दैनिक जीवन से सम्बंधित सुविधाओ के साथ सुरक्षा का ख़ास ख्याल रखा गया है। 24 घंटे CCTV सर्विलांस के साथ एंट्री गेट, गार्ड रूम जैसी तमाम आधुनिक सुविधाएँ उपलब्ध है। साथ ही एअरपोर्ट रोड, हॉस्पिटल, कॉलेज के पास स्थित होने की वजह से यहाँ की वैल्यू ग्रोथ भी बहुत अच्छी है। 

बेस्ट स्कूल, कॉलेज और हॉस्पिटल

इस एरिया में शहर के बेस्ट स्कूल, कॉलेज और हॉस्पिटल भी मौजूद है, जिनमे मुख्यतः गीतांजलि कॉलेज, होम्योपैथिक कॉलेज, फिजियोथेरेपी कॉलेज, सर्जिकल हॉस्पिटल तथा अन्य सहकारी और प्राइवेट इंग्लिश मीडियम स्कूल शामिल है

जल्द बढेंगी यहाँ प्रॉपर्टी की कीमतें

मुख्य स्कूल कॉलेज, एअरपोर्ट इस मार्ग पर स्थित होने की वजह से यहाँ रोज़गार, शिक्षा और विकास के संभावनाओ में आश्चर्यजनक वृद्धि हुई है, बाज़ार और ओल्ड सिटी से अच्छी रोड कनेक्टिविटी होने के कारण यहाँ कई इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स आ रहे हैं, ऐसे में आने वाले दिनों में यहाँ प्रॉपर्टी के दामों में उछाल देखने को मिलेगा और यह इलाके रियल एस्टेट मार्किट में अग्रणी होंगे

कम बजट में अच्छा मकान चाहते हैं, तो जल्दी कीजिये

यदि आप भी किफ़ायती बजट में एक अच्छा सपनों का आशियाना चाहते हैं तो शकुन होम्स के रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट और विला एक बेहतरीन विकल्प हैं, इन आलीशान मकानों के बारे में और अधिक जानकारी के लिए आप शकुन होम्स के फ़ोन नंबर +91-7230023623 पर कॉल करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं

इसके अतिरिक्त भी यदि आप उदयपुर में प्रॉपर्टी से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं या प्रॉपर्टी के बारे में आपका कोई प्रश्न है तो आप हमसे हमारे फ़ोन नंबर +91- 9119119798 पर कॉल कर सकते हैं

*नियम एवं शर्ते लागु
Share:

0 Comments:

Post a Comment

OUR PORTFOLIO

Udaipur Property - Browse residential properties for sale in Udaipur - New Projects, Plots, Flats, Ready To Move in Apartments. 100% Verified Listings.

Popular posts