अपने जीवन भर की कमाई लगा कर यदि प्रॉपर्टी में निवेश करना चाहते हैं या अपना घर ख़रीदने का प्लान है तो इन बातों का अवश्य ध्यान रखें वरना उठाना पड़ सकता है बड़ा नुकसान..!
विशेषज्ञों की सलाह अवश्य लें
प्रॉपर्टी खरीदने से पहले आप अपने संपर्क में जो अच्छे जानकर व्यक्ति हो जिन्होंने हाल ही में कोई प्रॉपर्टी ली हो या जो प्रॉपर्टी संबंधी मामलों के जानकर हो उनकी सलाह अवश्य ले, इसके लिए अप किसी पेशेवर वकील या प्रॉपर्टी एजेंट की सर्विस ले सकते हैं। ऐसा करके आपको बेहतर विकल्प तलाशने में मदद मिलेगी तथा प्रॉपर्टी सौदों में होने वाले फ्रॉड से भी आसानी से बच पाएँगे।
सभी दस्तावेज़ अच्छे से जाँच ले
प्रॉपर्टी खरीदने से पहले प्रॉपर्टी संबंधी सभी दस्तावेज़ जैसे रजिस्ट्री, पट्टा, चैन ऑफ़ डाक्यूमेंट्स, लीज डीड तथा उस इलाके की डिटेल्स मास्टर प्लान में जाँच लेनी चाहिए, आस-पास की के बारे में भी सारी जानकारी जुटा लेनी चाहिए जिससे बाद में कोई दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े तथा किसी भी प्रकार के कानूनी लफड़ों से बचा जा सके।
लंबे समय के लिए करें निवेश
यदि आप भूमि में निवेश करना चाहते हैं तो यह निश्चित कर ले की आप लंबे समय में अच्छा रिटर्न कमाएँगे, इससे लिए ये भी आवश्यक है की आपका भूखंड किस एरिया में है और भविष्य में वाहन के लिए क्या संभावनाएं है, इससे आपको निवेश करने से पूर्व भविष्य में होने वाले लाभ का अनुमान लगाने में मदद मिलेगी।
शहर के आसपास तेजी से विकसित होते क्षेत्रों का करें चुनाव
शहर से लगते हुए या शहरी शहर क्षेत्र में उन इलाकों का चुनाव करें जहाँ तेज़ी से विकास हो रहा है, स्कूल, कॉलेज, रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट्स और सरकारी दफ्तर मास्टर प्लान के अनुसार आ रहे हों, ऐसे संभावित क्षेत्रों में निवेश कर आप भविष्य में अच्छा लाभ कमा सकते हैं।
सस्ती दरों पर उदयपुर में अच्छी कनवर्टेड प्रॉपर्टी ख़रीदने के लिए आप हमें कॉल कर सकते हैं, फ़ोन +91- 9119119798.
0 Comments:
Post a Comment