उदयपुर प्रॉपर्टी ग्रुप दे रहा है कम कीमत में प्रीमियम क्वालिटी अफोर्डेबल हाउस, मौजूदा दौर अफोर्डेबल हाउसिंग का है और सरकार की आवास योजनाओं के तहत सबके पास अपना खुद का घर होगा, उदयपुर शहर में भी सस्ते और अफोर्डेबल हाउसिंग के मांग को देखते हुए तथा आमजन के किरायदार से मकान मालिक बनने के सपने को साकार करने के लिए और सरकार द्वारा चलाई जा रही आवास योजनाओं की सब्सिडी और लाभ आम जनता तक पहुँचाने का जिम्मा उदयपुर प्रॉपर्टी ग्रुप ने उठाया है।
Udaipur Property Group के सेल्स मैनेजर ने इन प्रोजेक्ट्स की जानकारी देते हुए बताया की हम बिलकुल कम कीमतों में उदयपुर की सबसे प्राइम लोकेशन जैसे न्यू नवरत्न, तितरड़ी, BSF कैंप राठोड़ों का गुड़ा, देबारी, अम्बेरी तथा ढिंकली में बेस्ट क्वालिटी के ऐसे फ्लैट्स दे रहें हैं जो सर्व सुविधा युक्त हैं और आम जनता इसें आसानी से खरीद पाएं।
यह सभी प्रोजेक्ट मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत राजस्थान के नंबर 1 अफोर्डेबल हाउसिंग प्रोजेक्ट है, तथा यहाँ आमजन की सुविधा की सारी वस्तुएं हाउसिंग सोसाइटी में ही मौजूद रहेंगी।
सारे फ्लैट्स वास्तु के अनुरूप
उदयपुर प्रॉपर्टी ग्रुप के इस प्रोजेक्ट में सभी फ्लैट्स वास्तु के अनुरूप बनाए गये हैं तथा प्रत्येक फ्लैट की डिजाईन और दिशा में वास्तु का खास ख्याल रखा गया है, साथ ही 70% खुला एरिया और गार्डन भी दिए गये हैं।
अफोर्डेबल हाउसिंग फ्लैट्स के फीचर्स
- मॉडर्न डिज़ाइन
- प्रीमियम क्वालिटी कंस्ट्रक्शन
- किड्स प्ले एरिया
- हरा भरा गार्डन
- पावर बैकअप
- लिफ़्ट
- गेटेड सोसाइटी
- डिपार्टमेंटल स्टोर
- 24/7 CCTV कैमरा सिक्योरिटी (कॉमन एरिया)
- फ्री पार्किंग
- इनडोर गेम्स
- कॉमन वाशरूम (ग्राउंड फ़्लोर पर)
- गार्ड रूम
- आसान किश्तों पर लोन
आपके सपनों का घर अब आपके बजट में
उदयपुर प्रॉपर्टी ग्रुप से निवेश के लिए भी संपर्क कर सकते हैं
आप अपने प्रॉपर्टी निवेश को बेहतर बनाना चाहते हैं तो भी UdaipurPropertyGroup.com से संपर्क कर सकते हैं, अभी कॉल करें +91- 9119119798
0 Comments:
Post a Comment